AIIMS Delhi ने मरीजों और उनके परिजनों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है। अब विश्राम सदन (Vishram Sadan) का कमरा अलॉटमेंट पूरी तरह ऑनलाइन किया जा रहा है और कमरे खाली हैं या नहीं, इसकी रीयल-टाइम जानकारी मरीजों को तुरंत मिल जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि नई प्रणाली से उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्हें पहले कमरों की उपलब्धता जानने के लिए बार-बार कार्यालय चक्कर लगाने पड़ते थे।
अब किसी भी समय मोबाइल या कंप्यूटर से विश्राम सदन में उपलब्ध कमरों की स्थिति देखी जा सकेगी और ऑनलाइन ही बुकिंग या अलॉटमेंट प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी। एम्स का कहना है कि डिजिटल सिस्टम से पारदर्शिता बढ़ेगी, समय बचेगा और दूर-दराज से आने वाले मरीजों के परिजनों को बड़ी सुविधा मिलेगी।








