भारत के विभिन्न हिस्सों में बैंक एटीएम में चोरी की घटना की जानकारी सामने आती रहती है। एटीएम में रखे पैसों के कारण अक्सर चोरों की नजर उसपर बनी रहती है। हालांकि, कर्नाटक के बेलगावी जिले से इस बार एटीएम चोरी का एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बेलगावी जिले के होसा वेंटामुरी गांव में चोर ATM मशीन को ठेले पर लादकर ले गए हैं। आइए जानते हैं कि इस घटना के बारे में अब तक क्या पता लगा है।
ठेले पर लादकर ले गए ATM
इस घटना को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक, बेलगावी जिले में चोर ATM मशीन को ठेले पर लादकर ले गए। तीन लोगों के एक गैंग ने नेशनल हाईवे 48 पर स्थित वन इंडिया के ATM कियोस्क को लूट लिया। गैंग ने ATM मशीन को हटाकर ठेले पर रखा और करीब 200 मीटर तक पैदल चले। वहां से, वे ATM मशीन को अपनी गाड़ी में रखकर भाग गए।
CCTV कैमरे में कैद हो गई घटना
बेलगावी में चोरों द्वारा एटीएम के ऊपर हाथ की सफाई की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। कहा जा रहा है कि जो ATM चोरी हुआ उसमें तकरीबन एक लाख रुपये मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक, चोरों ने मौके पर पहुंचते ही CCTV कैमरा के कनेक्शन को काट दिया था। हालांकि, इसके बावजूद भी उनके आने तक की सारी तस्वीरें CCTV के DVR में रिकॉर्ड हो गयी हैं।
अब तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
बेलगावी होसा वेंटामुरी गांव में एटीएम चोरी की घटना की सूचना सामने आने के बाद काकती पुलिस स्टेशन ने मौके पर जाकर जांच की है। CCTV में जो सामने आया है उसके आधार पर पुलिस की स्पेशल टीम इन ATM चोरों की जांच में जुट गई है। बता दें कि इसी साल मार्च महीने में भी जिले में SBI ATM में चोरी की वारदात हुई थी।








