Bigg Boss 19 Finale Live : बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार आ गया है और शो का नया चैंपियन कुछ ही घंटों में सामने होगा। फिनाले एपिसोड की शूटिंग मुंबई में शुरू हो चुकी है, जहां मंच को भव्य सेटअप, चमकदार परफॉर्मेंस और सेलिब्रिटी मेहमानों से सजाया गया है। दर्शकों से मिले वोट और वोटिंग ट्रेंड्स के आधार पर इस बार की रेस बेहद रोमांचक मानी जा रही है।
फिनाले में पहुंचने वाले टॉप 5 कंटेस्टेंट—हरनीत, आयुष, प्रेरणा, समृद्धि और ओमकार—के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सीजन के दौरान इन प्रतिभागियों ने अपनी स्ट्रेटजी, गेमप्ले, रिश्तों और एंटरटेनमेंट फैक्टर से दर्शकों का दिल जीता। सोशल मीडिया पर भी इन कंटेस्टेंट्स को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
शो से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, फिनाले एपिसोड में कई धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस, इमोशनल जर्नी वीडियो और घरवालों को लेकर खास सेगमेंट दिखाया जाएगा। वहीं फैंस इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर BB19 की ट्रॉफी किसके हाथ लगती है। आज की रात तय करेगी कि किस कंटेस्टेंट ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि पूरे सीजन पर अपनी छाप छोड़ते हुए Bigg Boss 19 का विजेता बना।








