21.1 C
Raipur
Wednesday, December 10, 2025

ठंड का कहर… CG के 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट, सर्दी से राहत की उम्मीद नहीं

Must read

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने की संभावना जताई है. इस दौरान 17 जिलों में शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर समेत 7 जिलों के कुछ इलाकों में तीव्र शीत लहर चलने के आसार हैं. पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर के मैनपाट में बर्फ जमने जैसी स्थिति बनी रही. मैनपाट सहित सरगुजा संभाग के सभी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहां का न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है. माना एयरपोर्ट का पारा तो 10 डिग्री से नीचे जा चुका है और वहां रात होने के बाद चलने वाली सर्द हवा शरीर के भीतर हड्डियों तक अपना असर दिखा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र ने शीतलहर की स्थिति बनी रहने और अगले तीन दिन रात की ठंड और तीव्र होने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का तर्क है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से राज्य में ठंड और बढ़ सकती है, बशर्ते मौसम को कोई पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित ना करे.

प्रमुख शहरों का तापमान

रायपुरः – न्यूनतम 12.3 और अधिकतम 29.8

मानाः– रात का पारा 8.4 और दिन का 28.5

बिलासपुरः– न्यूनतम 10.4, अधिकतम 29.0

पेंड्राः- न्यूनतम पारा 10.6, अधिकतम 26.0

अंबिकापुरः– रात का पारा 5.3, दिन का 26.7

जगदलपुरः– न्यूनतम 9.9, अधिकतम 29.2

दुर्ग:- रात का तापमान 8.9 दिन का 30.9

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज ?

राजधानी रायपुर में आज सुबह लोगों को धुंध का सामना करना पड़ सकता है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.

इन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी

प्रदेश के कई 17 जिलों में 10 से 12 दिसंबर तक शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है. गौरेला पेण्ड्रा मारवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़ छुईखदान गंडाई, राजनांदगांव, बेमेतरा, रायपुर, दुर्ग, मोहला मानपुर अंबागढ़चौकी, बालोद और कोरबा में एक दो पॉकेट में शीत लहर चलने की संभावना है. वहीं सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, सरगुजा, रायपुर और दुर्ग में एक दो पॉकेट में तीव्र शीत लहर चलने की संभावना है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article