13.6 C
Raipur
Friday, December 19, 2025

दिल्ली की विशेष एनआईए अदालत का आदेश, अनमोल बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल

Must read

विशेष एनआईए अदालत ने बुधवार (11 दिसंबर) को लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए दिल्ली की तिहाड़ जेल में रखने का आदेश दिया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से की गई अर्जी को अदालत ने मंजूर कर लिया।

एनआईए के विशेष लोक अभियोजक राहुल त्यागी ने सुनवाई के बाद मीडिया को बताया कि अनमोल बिश्नोई की पुलिस रिमांड बुधवार को समाप्त हो गई थी। हमने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने और तिहाड़ जेल में रखने की मांग की थी, जिसे माननीय न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया।

सुरक्षा खतरे के कारण वर्चुअल पेशी

गंभीर सुरक्षा खतरे को देखते हुए अनमोल बिश्नोई को अदालत में फिजिकली पेश नहीं किया गया। उसकी पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई। इससे पहले अनमोल ने खुद एक अर्जी दाखिल कर अपनी जान को खतरा बताया था, जिसके बाद अदालत ने सुनवाई एनआईए मुख्यालय में स्थानांतरित कर दी थी।

गृह मंत्रालय का विशेष निर्देश

एनआईए के वकील राहुल त्यागी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक नई अधिसूचना जारी की है जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि अनमोल बिश्नोई को तिहाड़ जेल में ही रखा जाएगा और किसी भी अन्य राज्य में चल रहे मुकदमों के लिए उसे किसी दूसरे राज्य में नहीं ले जाया जा सकता। त्यागी ने कहा- आरोपी के इर्द-गिर्द बेहद गंभीर और विश्वसनीय खतरा है। इसलिए गृह मंत्रालय को ऐसे निर्देश जारी करने का पूर्ण अधिकार है।

भारत सरकार के आदेश में कहा गया है कि BNSS की धारा 303 के तहत 1 साल तक किसी भी राज्य की पुलिस या एजेंसी अनमोल बिश्नोई की फिजिकल कस्टडी नहीं ले सकेगी। यानी 1 साल के अंदर जिस भी राज्य की पुलिस या एजेंसी को अनमोल बिश्नोई से पूछताछ करनी है तो वह तिहाड़ जेल में जाकर ही सवाल-जवाब कर सकते हैं। बता दें कि BNSS की धारा 303 के तहत गृह मंत्रालय को अधिकार है कि वह किसी भी बंदी को उसकी वर्तमान जेल से बाहर न निकालने का निर्देश दे सके।

अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तारी

अनमोल बिश्नोई को हाल ही में अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। जैसे ही वह भारतीय धरती पर उतरा, एनआईए ने उसे हिरासत में ले लिया। एजेंसी के अनुसार, अनमोल 2022 से फरार था और लॉरेंस बिश्नोई के नेतृत्व वाले आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट मामले में 19वां आरोपी है। मार्च 2023 में ही एनआईए ने उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी थी। एनआईए का दावा है कि अमेरिका में रहते हुए भी अनमोल गैंग का संचालन करता रहा। वह विदेश से ही बिश्नोई नेटवर्क के सदस्यों से समन्वय करता था, फिरौती वसूली के धंधे चलाता था और कई हिंसक हमलों के निर्देश देता था।

कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड

अनमोल बिश्नोई कई चर्चित अपराधों में आरोपी है, जिनमें शामिल हैंः

  • एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या
  • अभिनेता सलमान खान के बांदुपार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी
  • पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या
  • इन सभी मामलों में उसकी भूमिका की जांच विभिन्न एजेंसियां कर रही हैं। फिलहाल अनमोल बिश्नोई को तिहाड़ जेल की हाई-सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article