19.1 C
Raipur
Thursday, December 18, 2025

हार्ट अटैक से सीनियर IPS प्रखर पांडेय का निधन: कई जिलों के SP रहे, तेज-तर्रार अधिकारी की थी पहचान

Must read

सीनियर IPS अधिकारी प्रखर पांडेय का हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके असामयिक निधन से पुलिस महकमे और प्रशासनिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रखर पांडेय एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में जाने जाते थे, जिनकी कार्यशैली की व्यापक सराहना होती रही है।

अपने सेवाकाल के दौरान प्रखर पांडेय कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) के पद पर तैनात रहे। कानून-व्यवस्था को मजबूत करने, अपराध पर सख्त कार्रवाई और जनहित में लिए गए फैसलों के कारण उन्होंने अलग पहचान बनाई। वे जमीनी स्तर पर काम करने वाले अधिकारी माने जाते थे और आम जनता के बीच भी उनकी छवि एक सख्त लेकिन संवेदनशील अफसर की रही। उनके निधन पर वरिष्ठ अधिकारियों, सहकर्मियों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पुलिस विभाग ने उन्हें एक ईमानदार और समर्पित अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके जाने से प्रशासनिक सेवा को अपूरणीय क्षति हुई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article