Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा को आज भारत लाया जा रहा है. दोनों भाइयों को बैंकाक के एयरपोर्ट पर लाया गया है, जहां से उसे भारत डिपोर्ट किया जाएगा. नाइट क्लब कमें आग लगने की घटना के बाद दोनों भाई भारत से भागकर फुकेट पहुंच गए थे. हालांकि, भारत सरकार ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों के पासपोर्ट को सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद थाइलैंड के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. यही नहीं, भारत ने दोनों भाइयों के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया था. आज दोनों भाइयों के दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इसके बाद गोवा पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय दूतावास ने दोनों के लिए इमरजेंसी ट्रेवल सर्टिफिकेट जारी कर दिए हैं. थाईलैंड की एक कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें निर्वासित कर दिल्ली लाया जाएगा. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही गोवा पुलिस दोनों को हिरासत में लेगी और फिर उन्हें दिल्ली की कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर गोवा ले जाया जाएगा. भारत लाने के लिए दोनों को ही बैंकॉक एयरपोर्ट पर ले आया गया है.
क्या हुआ था गोवा में?
पिछले महीने गोवा के अरपोरा इलाके में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में भीषण आग लग गई थी. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें ज्यादातर क्लब के कर्मचारी और कुछ टूरिस्ट शामिल थे. आग लगने की वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसे के पीछे लापरवाही थी या तकनीकी खामी.








