छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में बाघ का शिकार करने के गंभीर मामले का खुलासा हुआ है। वन विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक महिला सरपंच सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि आरोपियों ने संरक्षित वन्यजीव बाघ का शिकार कर उसके अंगों को ठिकाने लगाने की कोशिश की।
जांच के दौरान वन विभाग को ठोस सबूत मिले, जिसके आधार पर आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में शिकार से जुड़े नेटवर्क और अन्य संभावित संलिप्त लोगों के बारे में भी अहम जानकारियां सामने आने की संभावना जताई जा रही है। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों पर कड़ी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद जिले में वन्यजीव सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि वन्यजीव अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मामले की आगे की जांच जारी है।








