अग्नि प्राइम मिसाइल परीक्षण : भारत ने रक्षा क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। पहली बार देश ने ट्रेन से मिसाइल लॉन्च कर दुनिया को अपनी ताकत दिखाई। इस टेस्ट में अग्नि प्राइम (Agni-P) मिसाइल का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया।
भारत ने अपनी रक्षा क्षमताओं को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने पहली बार ट्रेन से अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह उपलब्धि भारत की स्ट्रैटेजिक डिफेंस पावर को और मजबूत करती है और देश की सैन्य तकनीक को नई दिशा देती है।
अग्नि प्राइम मिसाइल मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है, जिसे जमीन और मोबाइल लॉन्च प्लेटफॉर्म से दागा जा सकता है। अब ट्रेन से लॉन्च का सफल परीक्षण यह दिखाता है कि भारत ने मिसाइल लॉन्चिंग में फ्लेक्सिबिलिटी और मोबिलिटी हासिल कर ली है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तकनीक से भारत की रक्षा व्यवस्था और भी सुरक्षित होगी। ट्रेन लॉन्च प्लेटफॉर्म की वजह से दुश्मन के लिए मिसाइल की लोकेशन का पता लगाना बेहद मुश्किल होगा। इस परीक्षण ने साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ जमीन या समुद्र से ही नहीं, बल्कि रेल प्लेटफॉर्म से भी मिसाइल दागने की क्षमता रखता है। यह उपलब्धि भारत की सुरक्षा और रणनीतिक ताकत को और अधिक मजबूती देगी।