Airtel के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने एक बार फिर से रिचार्ज प्लान महंगे करने के संकेत दिए हैं। हाल ही में उन्होंने एक्सपर्ट्स के साथ बातचीत की है। उन्होंने कहा कि, अगले वित्त वर्ष में उसका पूंजीगत खर्च कम होता रहेगा, क्योंकि 5G रेडियो एक्विपमेंट लगाने का अधिकांश खर्च पहले ही किया जा चुका है।
रिचार्ज महंगे होने का संकेत
विट्टल ने जोर देकर कहा कि फीचर फोन से स्मार्टफोन और प्रीपेड से पोस्टपेड में बदलाव करने वाले यूजर डेटा खपत और इंटरनेशनल रोमिंग में वृद्धि के मजबूत फैक्टर बने हुए हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को वित्तीय रूप से स्थिर बनाने के लिए टैरिफ में और सुधार की जरूरत की बात कही। यानी एयरटेल रिचार्ज प्लान्स को महंगा कर सकता है।
एयरटेल के बढ़ेंगे ग्राहक- विट्टल
एयरटेल देश में 80 मिलियन संभावित पोस्टपेड ग्राहकों को टार्गेट कर रहा है। विट्टल का मानना है कि एयरटेल अगले कुछ वर्षों में 50 मिलियन पोस्टपेड यूजर्स को जोड़ सकता है। विट्टल ने कहा कि दिसंबर के अंत में टेलीकॉम कंपनी के 120 मिलियन 5G ग्राहक थे, जो रिलायंस जियो के 170 मिलियन से कम है। विट्टल ने कहा कि एयरटेल के 5G यूजर बेस ने 2 जीबी प्रतिदिन प्लान ले लिए हैं। एयरटेल ने गुरुवार को प्रति यूजर औसत राजस्व (एआरपीयू) 245 रुपये बताया, जो इंडस्ट्री में सबसे अधिक है।