संध्या थिएटर भगदड़ मामले में सुनवाई के लिए अभिनेता अल्लू अर्जुन आज नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअल तौर पर पेश हुए थे। हालांकि कोर्ट ने अब इस सुनवाई को 30 दिसंबर तक के लिए टाल दिया है। पुलिस ने कोर्ट से काउंटर फाइल करने के लिए और समय मांगा था जिसकी अनुमति दे दी गई है। अल्लू अर्जुन को ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रीमियर शो के दौरान संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को हुई भगदड़ के सिलसिले में उनके खिलाफ दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी।
उन्हें आरोपी नंबर 11 नाम दिया गया था। घटना के संबंध में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किए गए अभिनेता नामपल्ली की अदालत के समक्ष पेश हुए थे, जिसने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। दरअसल 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज से पहले हैदराबाद के संध्या थिएटर में इसका प्रीमियर रखा गया था।
इस दौरान अभिनेता भी वहां मौजूद थे जहां उनकी एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों की भीड़ जुटने लगी। इससे निपटने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिससे भगदड़ मच गई। इस दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई जबकि उसका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने मृत महिला के परिवार की शिकायत के आधार पर एक्टर को गिरफ्तार कर लिया था।
मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 105 (गैर-इरादतन हत्या) और 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। हालांकि अल्लू अर्जुन इस मामले में कई बार सामने आकर माफी मांग चुके हैं। उन्होंने परिवार की पैसों से मदद करने और घायल बच्चे का पूरा ख्याल रखने की भी बात कही थी। हालांकि इन सबके बावजूद नाराज लोगों ने 22 दिसंबर को अल्लू अर्जुन के घर तोड़फोड़ की थी।