Bike Maintenance Tips अगर आप नई बाइक को हमेशा नए जैसा रखना चाहते हैं तो उसकी सही तरीके से देखरेख करना जरूरी होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको नई बाइक की देखरेख किस तरह से करें इसके बारे में बता रहे हैं। हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को फॉलो करके आप अपनी बाइक की परफॉर्मेंस को बेहतर रखने के साथ ही नए जैसा रख सकते हैं।
- बाइक की नियमित सफाई करें।
- बाइक के इंजन ऑयल को समय पर बदले।
- बाइक के एयर फिल्टर को क्लीन रखें।
दिवाली के मौके पर बहुत से लोग नई बाइक खरीदते हैं। घर में नई मोटरसाइकिल आने के साथ ही खुशियां भी आती है। लोग नई बाइक के लाने पर उसकी शुरुआत में तो ध्यान रखते हैं, लेकिन बाद में उसकी सही से देखरेख नहीं करते हैं। जिसकी वजह से वह जल्द ही पुरानी दिखने लगती है। साथ ही उसकी परफॉर्मेंस भी खराब होने लगती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको नई बाइक की देखरेख किस तरह से करें, इसके बारे में बता रहे हैं।
बाइक के खराब इंजन ऑयल को समय-समय पर बदलना जरूरी होता है। अगर आप इंजन ऑयल समय पर नहीं बदलेंगे तो इससे आपकी बाइक जल्दी खराब हो सकती है। वहीं, टाइम-टू-टाइम इंजन ऑयल बदलने आपके मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस बेहतर होने के साथ ही राइडिंग एक्सपीरियंस भी अच्छा होता है।
बाइक को मेंटेनेंस रखने के लिए उसके टायर्स का ध्यान रखना ना भूलें। वहीं, बाइक को चलाने से पहले हमेशा टायर्स को चेक करें कि उनमें कोई गड़बड़ तो नहीं है। साथ ही यह भी चेक करें कि एयर प्रेशर सही है कि नहीं। इससे बाइक की परफॉर्मेंस पहले दिन की तरह ही बनी रहेगी।