‘सदी के महानायक’ अमिताभ बच्चन के सिनेमा जगत से जाने का कोई सोच भी नहीं सकता है। पिछले पांच दशक से बड़े पर्दे पर राज कर रहे अमिताभ को लोग आज भी अभिनय करते हुए देखना पसंद करते हैं। फिल्मों में अपनी अदाकारी हो या फिर कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर मस्ती भरा अंदाज, अमिताभ के चाहने वाले उन्हें दोनों जगह पर देखना पसंद करते हैं। ऐसे में अगर ऐसे कयास लगाए जाए कि शहंशाह अभिनय और केबीसी छोड़ रहे हैं तो फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है।
दरअसल, कुछ समय पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, “टाइम टू गो (जाने का समय आ गया है)।” इस पोस्ट ने उनके रिटायरमेंट की अफवाहों को हवा देने का काम किया। लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या अभिनेता वाकई फिल्मों और केबीसी से संन्यास ले रहे हैं। अब आखिरकार उन्होंने खुद इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है।
अमिताभ बच्चन एक्टिंग को कहने वाले हैं अलविदा?
कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 के मंच पर अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने क्यों वो पोस्ट शेयर किया था और इसका मतलब उनके रिटायरमेंट से बिल्कुल भी नहीं है। शो का एक लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया गया है जिसमें दर्शक होस्ट बिग बी से ‘टाइम टू गो’ वाले पोस्ट के बारे में सवाल करते हैं और इसका मतलब पूछते हैं। इस पर बिग बी कहते हैं, “उसमें एक लाइन था जाने का समय है। तो उसमें कुछ गड़बड़ है क्या?”
अमिताभ बच्चन ने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी
इसके बाद एक और फैन ने अमिताभ से पूछा, “कहां जाना है?” जैसे ही अभिनेता इस सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं, “जाने का समय आएगा है मतलब…”, वैसे ही लोग कहने लगे कि वह कहीं नहीं जा सकते हैं। इस पर आखिरकार अपने पोस्ट पर सफाई देते हुए बिग बी ने कहा, “अरे भाई साहब, हमको काम पर जाने का समय आ गया है। गजब बात करते हो यार। और रात को जब 2 बजे यहां से छुट्टी मिलती है तो घर पहुंचते-पहुंचते 1-2 बज जाता है। वो लिखते-लिखते हमको नींद आ गई तो वो वहीं तक रह गया। जाने का वक्त और हम सो गए।”