बिलासपुर : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के ससुराल में स्टेट जीएसटी की टीम ने छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक 3 बड़े कोयला कारोबारियों के 10 से ज्यादा ठिकानों में छापा मारा गया है, इसमें से एक अंकिता लोखंडे के ससुराल से जुड़ी हुई है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम से ये छापामार कार्रवाई चल रही है, जहां से टीम को करोड़ों रुपए के जीएसटी चोरी के खुलासे होने की उम्मीद है. महावीर Washery, phil coal Bilaspur और Paras Coal वॉशरी के यहां रेड की सूचना है.








