25.3 C
Raipur
Sunday, September 14, 2025

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के अलावा ये सभी चीजें खरीदना है शुभ…

Must read

धनतेरस धन की देवी माता महालक्ष्मी और सेहत के देवता भगवान धन्वंतरि को समर्पित होता है. मान्यता है कि इस दिन नई चीजें खरीदना बहुत शुभ होता है. सिर्फ सोना-चांदी यानी जेवरात ही खरीदना शुभ नहीं होता. बल्कि आप बर्तन. वाहन. कपड़े. घर के अन्य सामान खरीद सकते हैं. इस दिन उन सभी चीजों. वस्तुओं को खरीदा जा सकता है जो जो घर में खुशहाली और समृद्धि लाएं.

इस दिन सोना. चांदी के आभूषण खरीदना शुभ माना गया है. धनतेरस को आभूषण खरीदने की परंपरा बन गई है. मान्यता है कि इस दिन सोने-चांदी की खरीददारी घर में धन और ऐश्वर्य लाती है. गहने के अलावा आप सोने-चांदी के छोटे सिक्के या हल्के गहने खरीद सकते हैं.

धनतेरस पर बर्तन की खरीदी शुभ मानी जाती है. खासकर पीतल. तांबे के बर्तन. स्टील के बर्तन भी खरीद सकते हैं. दरअसल. नए बर्तन पॉजिटिव एनर्जी देते हैं. इस दिन आप जो भी बर्तन इस्तेमाल करें. सबसे पहले उन्हें भगवान को समर्पित करें.

इस दिन झाड़ू खरीदने के रिवाज भी काफी समय से चला आ रहा है. मान्यता है कि इससे घर में साफ-सफाई और सुख-समृद्धि आती है. झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है. उनका प्रतीक है. जो घर की बुरी शक्तियों बचाता है.

धनतेरस पर लक्ष्मी और गणेश जी की नई मूर्तियां खरीदना भी बहुत शुभ होता है. लक्ष्मी जी धन और ऐश्वर्य की देवी हैं. जबकि गणेश जी शुभ शुरुआत के देवता हैं.इनकी पूजा करने से घर में खुशहाली और सुख-समृद्धि बनी रहती है.

हम दिवाली पर नए कपड़े पहनते ही हैं. इन्हें धनतेरस के शुभ अवसर पर खरीद सकते हैं. नए कपड़ों से खुशी में चार चांद लगते हैं. मन प्रफुल्लित बना रहता है. एक अलग पॉजीटिव एनर्जी महसूस होती है.

इस दिन टीवी. फ्रिज. वाशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक चीजें खरीदनी चाहिए. इनकी खरीदारी से घर में आराम और सुविधा बढ़ती है. इस दिन गाड़ी खरीदने का प्लान बना सकते हैं. अगर. आप घर सर्च कर रहे हैं तो इस दिन खरीदें. इसकी रजिस्ट्री करवाएं और इसके मालिक बनें.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article