HomeBusinessiPhone 16 के लॉन्च के साथ Apple ने iPhone 15 Pro और...

iPhone 16 के लॉन्च के साथ Apple ने iPhone 15 Pro और अन्य पुराने मॉडल्स को किया बंद, जानें क्या है पूरी खबर…

Apple ने हाल ही में अपनी नई iPhone 16 सीरीज का अनावरण किया है, जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.

नई सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने कुछ पुराने मॉडलों को डिस्कंटीन्यू कर दिया है. यह एक सामान्य प्रथा है कि हर साल नए iPhone मॉडल्स के साथ कुछ पुराने मॉडल्स को कंपनी बंद कर देती है.

- Advertisement -

Apple ने इन मॉडल्स को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है:

  • iPhone 13
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • इसके साथ ही, कंपनी ने कुछ एक्सेसरीज को भी अपनी वेबसाइट से हटा दिया है, जिनमें MagSafe वॉलेट का FineWoven वर्जन और FineWoven केस शामिल हैं.

हालांकि ये मॉडल्स Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन आप इन्हें Apple के ऑथराइज्ड स्टोर्स, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स, और अन्य रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. इन फोन्स की बिक्री तब तक जारी रहेगी जब तक कि अंतिम स्टॉक उपलब्ध रहेगा.

iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence का सपोर्ट था, जबकि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में Apple Intelligence का सपोर्ट मिलेगा, जो अधिक उन्नत और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है.

Must Read

spot_img