29.1 C
Raipur
Wednesday, September 17, 2025

Apple Iphone 16 Launch Event 2024 LIVE: ख़त्म हुआ इंतज़ार, “It’s Glowtime” इवेंट में कंपनी ने सबसे पहले लॉन्च की Apple Watch Series 10, देखें लाइव

Must read

आईफोन प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है, क्योंकि एप्पल का सालाना मेगा इवेंट ‘Its Glowtime’ शुरू हो चुका है। इस इवेंट में कंपनी iPhone 16 समेत कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने वाली है। इस बार iPhone 16 सीरीज के तहत 4 नए आईफोन्स पेश किए जाएंगे। यह शानदार लॉन्च इवेंट अमेरिका के San Francisco में स्थित Apple Park में हो रहा है। आईफोन लवर्स को उम्मीद है कि इस बार एप्पल कुछ बड़े और खास ऐलान कर सकता है। लॉन्च इवेंट से जुड़ी डिटेल्स को जानने के लिए हमसे जुड़े रहें…एप्पल ने आखिरकार अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। आईफोन 16 में में एक नया बटन दिया गया है। इस बटन का इस्तेमाल कैमरा को एक्टिवेट करने के लिए किया जाएगा। एप्पल ने iPhone 16 सीरीज को नए चिपसेट के साथ पेश किया है। iPhone 16 Series में यूजर्स को अब A18 चिपसेट मिलेगा। इस चिपसेट को कंपनी ने 3nm टेक्नोलॉजी पर तैयार किया है जिससे नई सीरीज में ज्यादा पॉवर बैकअप मिलने वाला है।

https://x.com/theapplehub/status/1833199256574038091?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833199256574038091%7Ctwgr%5E89d187f8eb8e480ca5a2999658579578ab94c14e%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Flalluram.com%2Fapple-launch-event-2024-live-updates-iphone-16-series-apple-watch-airpods-its-glowtime%2F

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article