25.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

Apple के iPhone 16 Pro Max पर मिल रही तगड़ी छूट, बैंक ऑफर्स भी हैं साथ; जानें डिटेल

Must read

iPhone 16 Pro Max भारत में सितंबर 2024 में लॉन्च हुआ था। कई महीने लॉन्च के बाद से बीत चुके हैं। ऐसे में अब डिवाइस की कीमत अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम हो गई है। इतना ही नहीं, यूजर्स इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते समय एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल डिस्काउंट के साथ एडिशनल छूट भी पा सकते हैं। भारत में iPhone 16 Pro Max की कीमत अभी के लिए कम हो गई है और इसकी ओरिजिनल वैल्यू पर जाने की संभावना कम ही है।

iPhone 16 Pro Max

iPhone 16 Pro Max 1,44,900 रुपये (256GB) में लॉन्च हुआ था। हालांकि, अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों पर, आज कीमत 1,37,900 रुपये है। इसके अलावा, अमेजन में कार्ड्स पर 3,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट और फ्लिपकार्ट में चुनिंदा कार्ड्स पर 5,000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट है। iPhone 16 Pro Max के 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत फिलहाल 1,57,900 रुपये और 1,77,900 रुपये है।

iPhone 16 Pro

अगर आप Max वेरिएंट की जगह iPhone 16 Pro खरीदना चाहते हैं। तो आपको बता दें कि इसकी कीमत 1,12,900 रुपये (128GB), 1,22,900 रुपये (256GB), 1,42,900 रुपये (512 GB) और 1,62,900 (1TB) रुपये है। बेशक, अगर आप क्रेडिट कार्ड से नया आईफोन लेते हैं तो बैंक डिस्काउंट भी हैं।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max एपल के अपने ऑनलाइन स्टोर और मुंबई और दिल्ली के फिजिकल स्टोर्स के जरिए उपलब्ध हैं। हालांकि, इन स्टोर्स में, आपको प्रीमियम कीमत चुकानी होगी। क्योंकि, एपल अपनी कंपनी के स्वामित्व वाले रिटेल चैनल्स पर iPhones की कीमतों में कटौती नहीं करता है।

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये फोन A18 Pro प्रोसेसर, 6.9-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले, 48MP + 48MP + 12MP ट्रिपल रियर कैमरा, 12MP फ्रंट कैमरा और डायनामिक आईलैंड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

19 फरवरी को आ सकता है iPhone SE 4

Apple के एक प्रोडक्ट लॉन्च के लिए नया टीजर शेयर किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस दिन कंपनी का मोस्ट अवेटेड iPhone SE 4 आ सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article