30.3 C
Raipur
Monday, May 5, 2025

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सेना का वाहन खाई में गिरा, 3 जवानों की मौत

Must read

रामबन, 5 मई 2025 — जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार को सेना का एक वाहन 600 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 3 जवानों की मौत हो गई। मृतक जवानों की पहचान अमित कुमार, सुजीत कुमार और मन बहादुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सेना का यह वाहन जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा था। हादसा करीब साढ़े 11 बजे जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे-44 पर हुआ, जब वाहन का चालक संतुलन खो बैठा और वाहन खाई में जा गिरा।

घटना के बाद सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों के शव खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाए गए हैं।

गौरतलब है कि शुक्रवार को इसी इलाके में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ था और हाईवे पर मडस्लाइडिंग के कारण सड़क बंद कर दी गई थी। प्रशासन ने पहले ही लोगों को हाईवे से बचने की चेतावनी दी थी।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article