15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

नए साल पर अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी, BJP पर गंभीर आरोप लगाते हुए पूछे तीखे सवाल, बीजेपी की भी आई तगड़ी प्रतिक्रिया

Must read

आप संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को लिखी चिट्ठी लिखी है. केजरीवाल ने RSS प्रमुख को पत्र लिखकर BJP पर गंभीर आरोप लगाए है. केजरीवाल ने पत्र में लिखा है कि बीजेपी ने पिछले दिनों में जो भी गलत किया, क्या RSS उसका समर्थन करती है? BJP के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या RSS वोट खरीदने का समर्थन करती है? केजरीवाल ने मोहन भागवत से दिल्ली में चल रहे वोटर लिस्ट विवाद को लेकर भी पत्र में सवाल पूछे है. वहीं केजरीवाल के आरोप पर बीजेपी की भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने पलटवार करते हुए AAP सरकार और अरविंद केजरीवाल को घेरा है.

उन्होंने चिट्ठी के माध्यम से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से कई सवाल किए हैं. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपने पत्र में लिखा, “मैं आशा करता हूं कि आप स्वस्थ होंगे. कि RSS दिल्ली चुनावों में बीजेपी के लिए वोट मांगेगी. क्या ये सही है? बीजेपी के नेता खुलकर पैसे बांट रहे हैं, क्या आरएसएस वोट खरीदने का समर्थन करती है?” इसके आगे उन्होंने पूछा है कि बड़े स्तर पर दलित, पूर्वांचली के वोट काटे जा रहे हैं, क्या आरएसएस को लगता है ये जनतंत्र के लिए सही है? साथ ही उन्होंने सवाल किया है कि क्या आरएसएस को नहीं लगता बीजेपी जनतंत्र को कमजोर कर रही है?

केजरीवाल ने इससे पहले भी मोहन भागवत से बीजेपी को लेकर सवाल पूछे थे. तीन महीने पहले भी उन्होंने संघ प्रमुख को चिट्ठी लिखी थी. उस समय पूर्व सीएम ने उन से पांच मुद्दों पर सवाल किए थे. केजरीवाल ने बीजेपी पर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने को लेकर प्रश्न किए थे. तीन महीने पहले भी उन्होंने संघ प्रमुख को चिट्ठी लिखी थी. उस समय पूर्व सीएम ने उन से पांच मुद्दों पर सवाल किए थे. केजरीवाल ने बीजेपी पर पार्टियों के नेताओं को तोड़ने, भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल कराने को लेकर प्रश्न किए थे.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article