25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

IPL 2025 का शेड्यूल आते ही फंस गया बड़ा पेंच, इन देशों के प्लेयर्स के खेलने पर सस्पेंस

Must read

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल सामने आ गया है। अब 17 मई से आईपीएल 2025 के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे और फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। लेकिन आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल आते ही एक बड़ा पेंच फंस गया है, जिस बीच आईपीएल 2025 के मुकाबले खेले जाएंगे। उसी दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के कुछ प्लेयर्स आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

CBSE 10th Result 2025 : CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी, 93.66 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच होगी वनडे सीरीज

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से 3 जून तक वनडे सीरीज खेली जानी है। ऐसे में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स पर भी खेलने पर बड़ा संशय खड़ा हो सकता है। आईपीएल 2025 में खेलने वाले इंग्लैंड के बड़े नामों में जोस बटलर, जोफ्रा ऑर्चर सैम करन, विल जैक्स, फिल साल्ट और रीस टॉप्ले, मोईन अली शामिल हैं। वहीं वेस्टइंडीज के बड़े प्लेयर्स में आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, निकलोस पूरन और रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं। ऐसे में इन से कुछ प्लेयर्स वनडे सीरीज में खेल सकते हैं और आईपीएल 2025 के मैच मिस कर सकते हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ बनाया भड़काऊ वीडियो, बेंगलुरू पुलिस ने किया गिरफ्तार

11 जून से होगा WTC 2025 फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें खिताब जीतने के लिए भिड़ती हुई नजर आएंगी। ऐसे में आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के प्लेयर्स आईपीएल 2025 से ब्रेक ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क दिल्ली कैपिटल्स और जोश हेजलवुड आरसीबी की तरफ से खेलते हैं। इन प्लेयर्स के वापस ना लौटने से दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को झटका लग सकता है, क्योंकि ये बॉलिंग लाइन अप की अहम कड़ी हैं और अपने दम पर मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article