25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

टिकटॉक बैन होते ही Instagram ने पेश किया नया App, वीडियो एडिटिंग करने वालों की होगी मौज

Must read

अमेरिका में टिकटॉक पर बैन लगने के तुरंत बाद Instagram ने एक नया ऐप रिलीज करने की अनाउंसमेंट की है। कंपनी एक नया वीडियो एडिटिंग ऐप लेकर आ रही है। इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने इस ऐप को अनवील किया है। फिलहाल इसकी रिलीज टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन इसके कुछ फीचर्स की डिटेल मिल गई है। यह ऐप ऐसे लोगों के लिए लाया जा रहा है, जो फोन पर वीडियो बनाना पसंद करते हैं। इसमें कई ऐसे वीडियो एडिटिंग टूल मिलेंगे, जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाएंगे।

मोसेरी के अनुसार, एडिट्स ऐप सिर्फ एक वीडियो एडिटिंग ऐप नहीं है। यह वीडियो बनाने और शेयर करने को आसान और सीमलैस बनाने के लिए डिजाइन किए गए टूल का पूरा सेट है। ऐप में एक डेडीकेटेड इंस्पिरेशन टैब, शुरुआती आइडियाज के लिए एक प्लेस और सभी एडिटिंग टूल शामिल हैं। यह एक हाई-क्वालिटी कैमरा भी प्रदान करता है, जिसका उपयोग मोसेरी ने खुद अपने घोषणा वीडियो को फिल्माने के लिए किया है।

एडिट्स ऐप की खास बात है कि आप दोस्तों और साथी क्रिएटर्स के साथ ड्राफ्ट शेयर करके कोलेब्रेशन कर सकते हैं। iOS ऐप स्टोर लिस्टिंग के अनुसार, एडिट इन फीचर्स के साथ वीडियो बनाने की प्रक्रिया को सरल बनाता है।

  • बिना वॉटरमार्क के वीडियो एक्सपोर्ट करें और उन्हें किसी भी प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • सभी ड्राफ्ट और वीडियो को आसान एक्सेस के लिए एक ही जगह पर स्टोर कर सकते हैं।
  • 10 मिनट तक की हाई-क्वालिटी क्लिप कैप्चर करें और तुरंत एडिट करना शुरू कर सकते हैं।
  • 1080p रेजोल्यूशन में Instagram पर वीडियो शेयर कर पाएंगे।
  • फ्रेम दर फ्रेम सटीक वीडियो एडिटिंग।
  • रेजोल्यूशन, फ्रेम दर और डायनेमिक रेंज के लिए हाई-क्वालिटी कैमरा कंट्रोल।

ऐप केवल एडिटिंग तक ही सीमित नहीं है, यह क्रिएटर्स को नोटिफिकेशन कंट्रोल लेने में भी मदद करता है। लाइव इनसाइट डैशबोर्ड वीडियो के परफॉर्मेंस को ट्रैक करता है, जिसमें स्किप रेट और फॉलोअर vs नॉन-फॉलोअर इंटरैक्शन जैसी डिटेल दिखाए जाती हैं। आप iOS ऐप स्टोर से एडिट ऐप को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। यह जल्द ही एंड्रॉइड पर आ जाएगा। ऐप अगले महीने तक डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध नहीं होगा। तब तक, इंस्टाग्राम कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स के फीडबैक के साथ ऐप को और बेहतर बनाने की प्लानिंग बना रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article