कानपुर में एक कंपनी ने लोगों को फिट और तंदुरुस्त रखने के बजाय उनकी उम्र घटाने का झूठा दावा कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की। कंपनी ने 500 से ज्यादा लोगों से ठगी की है। आरोपित दंपती ने लोगों को बताया कि इजराइल के वैज्ञानिकों की तकनीक से वह आक्सीजन थेरेपी देकर 64 साल के व्यक्ति को 25 साल का बना देंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- किदवई नगर में दंपती पर हुआ मुकदमा, इजराइली मशीन से आक्सीजन थेरेपी के नाम पर फर्जीवाड़ा
- पीड़िता का आरोप वीजा बनवाकर विदेश भागने की फिराक में हैं आरोपित दंपती
लोगों को फिट और तंदुरुस्त रखने के बजाय उनकी उम्र घटाने का झूठा दावा करने वाली कंपनी ने साकेत नगर में आफिस खोलकर न केवल अपने पार्टनर के साथ लाखों की धोखाधड़ी की। बल्कि जनता का 35 करोड़ रुपया हड़प लिया।
कंपनी की पार्टनर रेनू सिंह चंदेल ने आरोपित दंपती के खिलाफ किदवई नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता का कहना है कि आरोपित दंपती ने 500 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी की है।