21.1 C
Raipur
Tuesday, December 9, 2025

बिलासपुर में फिल्मी अंदाज में लूट की कोशिश, पेट्रोल पंप मैनेजर की सूझबूझ से नाकाम हुई साजिश

Must read

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर पर फिल्मी स्टाइल में मिर्ची पाउडर डालकर 15 लाख रुपये लूटने की कोशिश की गई, लेकिन उनकी हिम्मत और सूझबूझ ने पूरी साजिश नाकाम कर दी. हमलावरों की पूरी प्लानिंग मैनेजर की बहादुरी के सामने टिक नहीं सकी और भीड़ बढ़ते ही दोनों बदमाश मौके से जान बचाकर भाग निकले. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे हुई. राहुल पेट्रोल पंप के मैनेजर रोशन साहू दिनभर की बिक्री का करीब 15 लाख रुपये लेकर मालिक के घर जा रहे थे. जैसे ही वह कनोई पेपर मिल के पास सुनसान मोड़ पर पहुंचे, पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर फेंक दिया. बदमाशों का मकसद उन्हें कुछ देर के लिए अंधा कर कैश बैग छीनना था.

दर्द के बावजूद रुके नहीं

मिर्ची की जलन के बावजूद रोशन साहू घबराए नहीं. उन्होंने तुरंत बाइक किनारे रोक दी और खुद को संभाला. बदमाश उम्मीद कर रहे थे कि मैनेजर घबरा जाएंगे और बैग आसानी से हाथ लग जाएगा, लेकिन उनकी यह सोच गलत साबित हुई. रोशन साहू ने खुद को सुरक्षित करने की पूरी कोशिश की और स्थिति को समझने लगे.

मैनेजर ने डटकर मुकाबला किया

दोनों हमलावर उन पर टूट पड़े, लेकिन मैनेजर ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने दोनों से बचते हुए उनका सामना किया. इसी दौरान सड़क पर हलचल बढ़ी और आस-पास के लोग यह समझकर घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े कि कुछ गलत हो रहा है. भीड़ बढ़ती देख बदमाश डर गए और बाइक स्टार्ट कर तेज गति से भाग निकले.

लोगों ने की मदद, पुलिस को दी गई सूचना

लोगों ने मैनेजर को संभाला और उन्हें नजदीकी बस्ती तक पहुंचाया. वहां से रोशन साहू ने पेट्रोल पंप मालिक को और फिर पुलिस को घटना की जानकारी दी. बताया गया कि हमलावर कई दिनों से उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. लेकिन मौके की स्थिति बदलते ही उनकी पूरी योजना चौपट हो गई.

कोरबा: बिना अनुमति ब्लड डोनेशन कैंप लगाने पर स्वास्थ्य विभाग की सख्त कार्रवाई, नियमों की अवहेलना करने वालों को मिली फटकार

पुलिस ने की नाकेबंदी

सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस एक्शन में आई. पूरे क्षेत्र में नाकेबंदी कर दी गई और आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज निकाले जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान तेजी से की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article