टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंच गई है जहां 20 फरवरी को वो अपना पहला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया तो अपनी तैयारी में व्यस्त है लेकिन भारत का एक अहम खिलाड़ी चोटिल हो गया है और एक बड़े मैच से बाहर हो गया है। ये खिलाड़ी हैं यशस्वी जायसवाल जिन्हें आखिरी समय चैंपियंस ट्रॉफी की टीम से बाहर कर दिया गया था।
टेस्ट में दमदार खेल दिखाने वाले जायसवाल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी में चुना गया था। नागपुर वनडे में उन्होंने डेब्यू भी किया, लेकिन अगले दो मैच नहीं खेले। अहमदाबाद में खेले गए तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में बदलाव किया और जायसवाल की जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में चुना।
जायसवाल रणजी सेमीफाइनल मैच से बाहर
टीम इंडिया से बाहर जाने के बाद जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल खेलने वाले थे जो विदर्भ के खिलाफ होना था। हालांकि, टखने में चोट के कारण वह इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जायसवाल को ट्रेनिंग के दौरान दाएं टखने में चोट लगी। इसी कारण वह 17 फरवरी को होने वाले सेमीफाइनल मैच में नहीं खेल पाएंगे। अगर मुंबई फाइनल में पहुंचती है तो भी जायसवाल के खेलने की संभावना बहुत कम बताई जा रही है।
टेस्ट मैच में मचाया धमाल
जायसवाल वो बल्लेबाज हैं जिसने टी20 और टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से अगर किसी का बल्ला बोला था तो वो जायसवाल का ही बोला था। उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक सहित 391 रन निकले थे। जायसवाल ने 43.44 की औसत से ये रन बनाए थे। टेस्ट में वह अपनी जगह टीम में पक्की कर चुके हैं।
भारत के लिए जायसवाल ने अभी तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें चार शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 में उनके बल्ले से 23 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 723 रन निकले थे। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का है।