सिंगर बादशाह एक बार फिर सुर्खिों में आ गए हैं. हाल ही में गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर बादशाह को जुर्माना भरना पड़ गया है. खबर है कि वो एयरिया मॉल में आयोजित अपने कॉन्सर्ट के लिए जा रहे थे. जल्दी मॉल पहुंचने के चक्कर में उन्होंने एक बड़ी गलती करते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटते हुए उनसे मोटी रकम वसूल लिया है.
जानकारी के मुताबिक, अपने कॉन्सर्ट में जल्द पहुंचने के चक्कर में बादशाह ने सड़क के गलत साइड का इस्तेमाल किया. जिसके बाद वहां मौजुद ट्रैफिक पुलिस ने सिंगर को रोककर उनपर जुर्माना लगाने के बाद नियमों का पालन करने की हिदायत दी है. ये इवेंट रविवार शाम को एयरिया माल में आयोजित किया गया था.
एयरिया मॉल कॉन्सर्ट में पहुंचने के चक्कर में उन्होंने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए रॉन्ग साइड गाड़ी चलाई, जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काटाने के बाद सिंगर को 15 हजार 500 रुपए का चालान भरवा लिया. बादशाह अक्सर ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.