शाम को लगने वाली भूख अक्सर बाजार से कुछ ऑर्डर करने पर मजबूर करती है। अगर आप भी अक्सर इसी समस्या से जूझते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल यहां हम आपको ऐसे 5 स्नैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हल्की-फुल्की भूख मिटाने से लेकर बच्चों के टिफिन में भी आसानी से शामिल किया जा सकता है। आइए जानें।
- शाम के वक्त लोगों को कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग होती है।
- आप मामूली सामग्री की मदद से कुछ टेस्टी स्नैक्स बना सकते हैं।
- इन स्नैक्स को कम समय में आसानी से तैयार किया जा सकता है।
क्या आपके बच्चे भी हर दिन नई-नई डिश की डिमांड करते हैं? वीकेंड पर तो जैसे मानो स्वादिष्ट खाने की बौछार ही होनी चाहिए! मां बनना इतना आसान तो होता नहीं, है ना? लेकिन परेशान न हों, हम आपके लिए कुछ ऐसे स्नैक्स लेकर आए हैं जो आपके बच्चों को तो पसंद आएंगी ही, साथ ही आपकी रसोई में भी खुशबू भर देंगे। खास बात है कि इन 5 स्नैक्स को आप शाम की हल्की-फुल्की भूख या फिर बच्चों के टिफिन के लिए आसानी से बना सकते हैं। और तो और, ये स्नैक्स न सिर्फ बच्चों बल्कि बड़ों को भी खूब पसंद आएंगे। आइए जानें।
पनीर बच्चों का पसंदीदा और प्रोटीन से भरपूर फूड आइटम है। पनीर भुर्जी सैंडविच एक आसान और स्वादिष्ट नाश्ता है जिसे आप ब्रेकफास्ट या शाम की हल्की-फुल्की भूख में आसानी से बनाकर खा सकते हैं। यह बच्चों के टिफिन के लिए भी एक बढ़िया ऑप्शन है। पनीर भुर्जी को दो ब्रेड के बीच स्टफिंग के रूप में भरकर आप एक पौष्टिक और स्वादिष्ट सैंडविच बना सकते हैं।