अफोर्डेबल सेगमेंट में अगर कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प मौजूद हैं। 10000 रुपये की रेंज में रियलमी सैमसंग और मोटोरोला समेत कई कंपनियां फोन ऑफर करती हैं। इनमें कीमत के लिहाज से अच्छी-खासी खूबियां ऑफर की जाती हैं। इन्हें अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आइए इन फोन के बारे में जान लेते हैं।
कम बजट में अपनी जरूरत के हिसाब से स्मार्टफोन खरीदना वाकई एक बड़ी चुनौती है। मार्केट में यूं तो कम कीमत में कई फोन मौजूद हैं, लेकिन जब अपने लिए सेलेक्ट करने की बारी आती है तो हमें समझ नहीं आता कि किसे खरीदा जाए। अगर आप अपने लिए 10,000 हजार रुपये से कम में अच्छा फोन डेली यूज के लिए खरीदना चाहते हैं, तो यहां कुछ ऐसे ही फोन लेकर आए हैं। जिन्हें 10 हजार से भी कम दाम में खरीदा जा सकता है। इनमें कीमत के लिहाज से खूबियां भी अच्छी ऑफर की जाती हैं।
यह फोन 6.6 इंच की PLS LCD, 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर लगाया गया है। इसमें बैक में ट्रिपल कैमरा मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP डेप्थ और 2MP मेक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के फ्रंट में 13MP का सेंसर है। फोन में 15W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।