रायपुर।’ कांग्रेस की ड्राफ्टिंग कमेटी की अहम बैठक आज दिल्ली में हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल भी शामिल हुए।
यह कमेटी आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद, गुजरात में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) अधिवेशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज तैयार कर रही है।
पहली बैठक 26 मार्च को आयोजित की गई थी, लेकिन उसी दिन CBI की रेड की वजह से भूपेश बघेल इसमें शामिल नहीं हो सके थे। आज की बैठक में उन्होंने अहम मुद्दों पर चर्चा की और आगामी अधिवेशन की रणनीति को लेकर अपने सुझाव रखे।