नमो घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब हाइड्रोजन से संचालित जलयान को एक देशी नाव ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद एहतियातन जलयान का संचालन तत्काल बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह जलयान हाल ही में मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरू किया गया था, जिसे पर्यावरण अनुकूल परिवहन की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त जलयान घाट के पास संचालन में था, तभी अचानक एक देशी नाव संतुलन बिगड़ने से उससे जा टकराई। टक्कर के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। प्रशासन और राहत दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया।
प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और सुरक्षा मानकों की समीक्षा की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने और सुरक्षा सुनिश्चित होने तक हाइड्रोजन जलयान का संचालन बंद रहेगा। इस घटना के बाद जल परिवहन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।








