15.1 C
Raipur
Monday, January 13, 2025

छत्तीसगढ़ में बिल्डरों को बड़ी राहत, ग्राउंड कवरेज एरिया बढ़ाकर 40% किया गया

Must read

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 24 साल बाद राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए बड़े आवासीय और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स के निर्माण के लिए ग्राउंड कवरेज एरिया 30 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिया है। इस बदलाव से बिल्डरों और रियल एस्टेट कारोबारियों को बड़ी राहत मिलेगी।

क्या है नया प्रावधान?
अब तक बिल्डरों को अपने प्रोजेक्ट के कुल क्षेत्रफल का 70 प्रतिशत हिस्सा विभिन्न कार्यों जैसे हरित क्षेत्र, पार्किंग, और सड़कों के लिए छोड़ना पड़ता था। नए नियम के अनुसार, बिल्डरों को अब केवल 60 प्रतिशत जमीन ही इन कार्यों के लिए छोड़नी होगी। इससे निर्माण के लिए अधिक जगह उपलब्ध होगी, जिससे प्रोजेक्ट को और अधिक लाभकारी बनाया जा सकेगा।

रियल एस्टेट सेक्टर को मिलेगा बढ़ावा
राज्य सरकार के इस फैसले से रियल एस्टेट क्षेत्र को बड़ा बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। बिल्डर्स को अब बड़े प्रोजेक्ट में अधिक फ्लैट्स और व्यावसायिक इकाइयां बनाने का मौका मिलेगा। इस कदम से न केवल रियल एस्टेट की लागत में कमी आएगी, बल्कि खरीदारों को भी किफायती दरों पर घर और दफ्तर उपलब्ध हो सकेंगे।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article