फिल्म Border 2 को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। खासतौर पर सनी देओल की वह दमदार दहाड़, जिसने पहली बॉर्डर में पाकिस्तान तक को थर्रा दिया था, एक बार फिर चर्चा में है। बताया जा रहा है कि इस आइकॉनिक सीन को और प्रभावशाली बनाने के लिए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने खुद डायरेक्टर के साथ मिलकर खास मेहनत की।
फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, सनी देओल की दहाड़ वाले सीन को लेकर वरुण धवन बेहद उत्साहित थे और चाहते थे कि यह पल दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दे। इसी वजह से उन्होंने डायरेक्टर से बार-बार अनुरोध कर सीन में बदलाव, कैमरा एंगल और बैकग्राउंड स्कोर पर विस्तार से चर्चा की। कहा जा रहा है कि वरुण ने सीन को परफेक्ट बनाने के लिए डायरेक्टर के “हाथ-पैर जोड़ने” तक की कोशिश कर डाली।
बॉर्डर 2 में देशभक्ति, इमोशन और जबरदस्त एक्शन का तड़का देखने को मिलेगा। फिल्म के मेकर्स का दावा है कि सनी देओल की यह दहाड़ पहले से भी ज्यादा दमदार होगी, जो सिनेमाघरों में देशभक्ति का माहौल बना देगी। फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बड़े पर्दे पर यह ऐतिहासिक पल एक बार फिर कैसे जादू बिखेरता है।








