15.6 C
Raipur
Wednesday, January 15, 2025

Border Gavaskar Trophy: बीच सीरीज में Ashwin ने क्‍यों लिया संन्‍यास? खुद बताई वजह, बोले- बहुत मजा आया

Must read

गाबा टेस्‍ट जैसे ही ड्रॉ हुआ तो भारतीय फैंस ने राहत की सांस ली। मैच के तुरंत बाद कप्‍तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने फैसले से सभी को चौंका दिया। अश्विन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का एलान कर दिया। इसके बाद सवाल उठने लगा कि अश्विन ने बीच सीरीज में रिटायरमेंट क्‍यों लिया तो आगे उन्‍होंने इसका जवाब भी दिया।

अश्विन ने कहा कि ने मुझमें अभी भी थोड़ा दम बाकी है और वह क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में आज मेरे लिए आखिरी दिन होगा।”

अश्विन ने कहा, “एक भारतीय क्रिकेटर के रूप में इंटरनेशनल क्रिकेटर के रूप में यह मेरा आखिरी दिन होगा। मुझे लगता है कि एक क्रिकेटर के रूप में मुझमें थोड़ी ताकत बाकी है, लेकिन मैं शायद क्लब क्रिकेट में इसे दिखाने की कोशिश करूंगा, लेकिन यह आखिरी दिन होगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मैंने बहुत मजा किया है और मुझे कहना होगा कि मैंने रोहित शर्मा और अन्य साथियों के साथ मिलकर बहुत सारी यादें बनाई हैं। मैं ड्रेसिंग रूम में आखिरी OGs (ओल्‍ड स्‍कूल) हूं। बीसीसीआई, मेरे साथी साथी, सभी कोच को मैं धन्‍यवाद देना चाहूंगा।”

अश्विन के संन्‍यास को लेकर रोहित शर्मा ने कहा, “कुछ निर्णय पर्सनल होते हैं। हमें उस पर कायम रहना चाहिए जो वह चाहते हैं। टीम उनके फैसले का सम्‍मान करती है।” संन्‍यास से कुछ घंटे पहले ही अश्विन काफी इमोशनल नजर आए थे। वह ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली के साथ बैठे हुए नजर आए थे। इस दौरान विराट ने उन्‍हें गले लगा लिया था।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article