25.1 C
Raipur
Saturday, March 22, 2025

Boult ने लॉन्च किए सस्ते TWS और हेडफोन, मिलेगी तगड़ी ऑडियो क्वालिटी; कितनी है कीमत?

Must read

Boult ऑडियो ने Ford Mustang के साथ अपनी साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए एक नई रेंज के हाई-परफॉर्मेंस ऑडियो लाइनअप को भारत में लॉन्च किया है। इन्हें किफायती कीमत में लॉन्च किया गया है। Boult x Mustang कलेक्शन में Mustang Q, Mustang Dyno और मस्टैंग टॉर्क लॉन्च हुए हैं। मस्टैंग टॉर्क को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

अवेलेबिलिटी और प्राइस

इन्हें कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। इनकी कीमत 1299 से शुरू होती है। पहली सेल में वेबसाइट पर ऑफर्स भी मिल रहे हैं। नए Mustang ऑडियो लाइनअप में तीन मॉडल शामिल हैं।

Mustang Q

इसमें 40mm बास बूस्टेड ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी दी गई है, जो गहरे बास और क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो देता है। यह 70 घंटे की बैटरी लाइफ और 4 EQ मोड्स के साथ आता है।

Mustang Dyno में मिलेगा हाई-परफॉर्मेंस

इसमें 13mm ड्राइवर्स और BoomX टेक्नोलॉजी मिलती है, जो इमर्सिव बास और क्लियर साउंड देती है। इस मॉडल में Boult AMP App भी है, जिससे यूजर्स अपने साउंड सेटिंग्स को कस्टमाइज कर सकते हैं।

Mustang Torq में नया लुक और डिजाइन

मस्टैंग टॉर्क को सिल्वर और येलो में लॉन्च किया गया है। इसमें 13mm ड्राइवर्स, बूमएक्स टेक्नोलॉजी और ZEN क्वाड माइक ENC है, जो क्रिस्टल-क्लियर कॉल्स देता है। सभी लेटेस्ट मॉडल में लाइटनिंग बोल्ट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गई है, जिससे सिर्फ 10 मिनट चार्जिंग से 10 घंटे की प्ले टाइम मिलती है। साथ ही कॉम्बैट मोड भी दिया गया है, जो गेमिंग के दौरान 45ms तक लो लैटेंसी कनेक्शन देता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article