जगदलपुर में बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष और बिल्डर श्याम सोमानी के घर और दफ्तर पर इनकम टैक्स (IT) की टीम ने आज सुबह दबिश दी। रायपुर से आई IT की टीम ने उनके ठिकानों पर छापा मारकर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू कर दी है।
टैक्स चोरी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, श्याम सोमानी पर टैक्स चोरी का आरोप है, जिसके चलते IT विभाग ने यह कार्रवाई की। करीब 10 से 12 अधिकारियों की टीम उनके घर और दफ्तर में दस्तावेज खंगाल रही है। स्थानीय IT अधिकारियों को इस रेड की जानकारी नहीं है, जिससे मामला और भी सनसनीखेज हो गया है।
क्या मिला? अब तक चुप्पी साधे हैं अधिकारी!
अब तक की जांच में क्या बरामद हुआ है, इस पर अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। लेकिन रेड के चलते जगदलपुर के व्यापारिक जगत में हड़कंप मच गया है।