26.2 C
Raipur
Thursday, February 13, 2025

BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! Jio और Airtel के 4G नेटवर्क से कर पाएंगे कॉल-मैसेज

Must read

मोबाइल यूजर्स के कनेक्टिविटी एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने एक नई सुविधा शुरू की है। अब जियो, एयरटेल और बीएसएनएल यूजर्स बिना नेटवर्क के कॉल कर पाएंगे। देश के सभी टेलीकॉम टावरों में शुरू की गई इंट्रा सर्किल रोमिंग (ICR) सर्विस की मदद से ऐसा पॉसिबल होगा।  इस सर्विस का फायदा खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में होगा, जहां लोगों को कनेक्टिविटी की कमी परेशान करती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।

पहले यूजर्स केवल अपने स्पेसिफिक टेलीकॉम ऑपरेटर (TSP) द्वारा संचालित टावरों की मदद से ही सर्विस का फायदा ले सकते थे, लेकिन अब ICR सुविधा के साथ जियो, एयरटेल और बीएसएनएल ग्राहक सीमलैस कनेक्टिविटी के लिए DBN-फंडेड टावरों का उपयोग कर सकते हैं। भले ही उनके संबंधित नेटवर्क टावर रेंज में न हों। मतलब, मान लीजिये आपके फोन में BSNL की सिम है। लेकिन आप किसी ऐसे इलाके में हैं, जहां बीएसएनएल का टावर नहीं है हालांकि वहां एयरटेल की सर्विस सही है तो आप उसका लाभ ले पाएंगे। ऐसा डीबीएन समर्थित टावरों के जरिये संभव हो पाएगा।

इस सर्विस की शुरुआत केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की है। इसके साथ ही संचार साथी मोबाइल ऐप और राष्ट्रीय ब्रॉडबैंड मिशन 2.0 भी लॉन्च किया गया है। इस सुविधा की वजह से दूरसंचार कंपनियों को हर क्षेत्र में अपने टावर लगाने की जरूरत नहीं होगी। इस पहल से टीएसपी को परिचालन लागत बचाने में मदद मिलेगी, साथ ही यह सुनिश्चित होगा कि उनके ग्राहकों को सिग्नल की कोई दिक्कत न हो। टेलीकॉम डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार, यह योजना भारत भर के 35,400 से अधिक गांवों में 27,000 डीबीएन-फंडेड टावरों के माध्यम से 4G कवरेज प्रदान करेगी।

ICR सुविधा के के बारे में बोलते हुए, सिंधिया ने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने का वादा किया। इन्होंने ग्रामीण और दूर-दराज इलाकों में सर्विस पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीन प्रमुख दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल, एयरटेल और जियो के बीच का यह कोलेब्रेशन डीबीएन-फंडेड साइटों का फायदा लेता है।  बता दें टेलीकॉम एक्ट 2023 के तहत स्थापित डीबीएन भारत सरकार द्वारा कम सर्विस वाले क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए बनाया गया एक फंड है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article