26.1 C
Raipur
Wednesday, December 10, 2025

दिल्ली में खुले में कचरा जलाना अब पड़ेगा महंगा, 5 हजार तक का लगेगा जुर्माना; दिल्ली सरकार का बड़ा कदम

Must read

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। इसके तहत खुले में कचरा जलाने वालों पर 5000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। सीएम रेखा गुप्ता ने खुद अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।

सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा?

सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “दिल्ली में वायु प्रदूषण के हर छोटे-बड़े स्रोत पर नियंत्रण के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में पर्यावरण विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ओपन बर्निंग पर पूर्ण प्रतिबंध सुनिश्चित किया जाए।”

सीएम रेखा ने कहा, “जिला प्रशासन एवं दिल्ली नगर निगम को यह अधिकार प्रदान किया गया है कि खुले में कूड़ा जलाने वालों पर ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जाए। सभी नागरिकों से विनम्र आग्रह है कि खुले में कचरा न जलाएं। आप सभी का एक छोटा सहयोग बड़ा बदलाव ला सकता है।”

सीएम रेखा ने एक्स पर ये भी कहा, “हमारी सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है, वहीं कचरा हटाने के लिए व्यापक अभियान भी चल रहा है। दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण और स्वच्छता अभियान दोनों मिशन मोड पर चल रहे हैं।”

अग्निशमन विभाग के साथ भी हाईलेवल बैठक

सीएम रेखा ने ये भी कहा, “आज दिल्ली सचिवालय में अग्निशमन विभाग के साथ एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। दिल्ली फायर सर्विस को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आग से सुरक्षा से संबंधित NOC जारी करने की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सुगम बनाई जाए। होटल, रेस्तरां, नाइट क्लब, मल्टीप्लेक्स और अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। हमारा लक्ष्य ईज़ ऑफ डूइंग बिज़नेस को बढ़ावा देना है और साथ ही नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी है।”

सीएम रेखा ने ये भी कहा, “फायर विभाग को आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित किया जा रहा है। विभाग को यदि किसी संसाधन की आवश्यकता हो तो सरकार को अवगत कराएं, सरकार उसे उपलब्ध कराएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन प्रतिष्ठानों में अग्नि सुरक्षा उपकरण नहीं हैं या मानकों का उल्लंघन हो रहा है, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। बैठक में कैबिनेट सहयोगी श्री आशीष सूद जी समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।”

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article