JioBharat 4G फोन की कीमत दीवाली के मौके पर कम हो गई है। इसे 999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन लिमिटेड टाइम ऑफर के दौरान फोन केवल 699 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसमें सिर्फ 123 रुपये में महीनेभर का रिचार्ज हो जाता है। फोन में ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधा से लेकर कई खास फीचर्स मिलते हैं।
कुछ दिन पहले जियो ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में सस्ते दाम में अपने दो नए फीचर फोन लॉन्च किए थे। जियोभारत V3 और V4 फोन को सस्ती कीमत में अच्छी खूबियों के साथ लाया गया। V3 और V4 दोनों ही 4G फीचर फोन जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च हुए। जियो के नए 4G फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 की कीमत सिर्फ 1,099 रुपये है। इन्हें सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ ही JioMart और Amazon से खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने इन सस्ते फीचर फोन्स को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो 2G से 4G नेटवर्क पर शिफ्ट करना चाह रहे हैं। इन दोनों फोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल मिलेंगे। V3 और V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा, जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आते हैं। इनमें 455 से अधिक लाइव टीवी के साथ फिल्में, वीडियो और स्पोर्ट्स कंटेंट भी यूजर्स के लिए एक क्लिक पर मिल जाता है।