43.6 C
Raipur
Friday, April 25, 2025

लापरवाही की कीमत मौत से चुकाई: ट्रक ओवरटेक करते समय बस से भिड़ा युवक, कैमरे में कैद हुआ हादसा

Must read

कांकेर. छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास यात्री बस और बाइक के बीच भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां लापरवाही ने युवक की जिंदगी छीन ली. हादसे के बाद सड़क खून से सन गई. मृतक युवक की पहचान कानापोड निवासी चम्मन तिवारी (19 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना का वीडियो भी सामने आया है

.जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी के पास बाइक सवार युवक तेज रफ़्तार में ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन सड़क की दूसरी तरफ सामने से आ रही यात्री बस से जा टकराया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बस के आगे के हिस्से में बुरी तरह घुस गई. युवक छम्मन की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना में बस का शीशा और आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.

सामने आया वीडियो

इस दर्दनाक हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि छम्मन तिवारी ने तेज गति से चल रही बस को ओवरटेक करने का प्रयास करता है. इसी दौरान उसकी बाइक की बस से टक्कर हो गई

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article