जगदलपुर : जगदलपुर शहर के धरमपुरा में बीती रात एक तेज रफ्तार वाहन चालक ने एक बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस भी आ पहुंची। दोनों को शवों के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025: ट्रेड टेस्ट और PET परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध
बता दे कि धरमपुरा स्थित सब्जी मार्केट के पास बीती रात को पल्लीगाव निवासी राजेश बघेल पिता महेश बघेल 21 वर्ष व प्रिंस बघेल पिता रामधर 18 वर्ष निवासी पल्लीगाव जो जगदलपुर की ओर आ रहे थे, उनकी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों युवक दूर जा गिरे।
कोर्ट कमिश्नरों की रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का सख्त रुख, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति सुधारने का आदेश
दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। लोगों ने दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।








