28.1 C
Raipur
Wednesday, February 5, 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, तोड़ेंगे ये 3 बड़े रिकॉर्ड

Must read

Champions Trophy 2025 Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के क्रिकेटिंग करियर को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं. उनके फ्यूचर को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन बहुत से लोग उनके रिकॉर्ड्स से अंजान भी हैं. 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. अगर रोहित ने रिकॉर्ड तोड़ दिए तो शायद इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें टेस्ट टीम में जगह भी मिल जाए. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड हैं, जो हिटमैन रोहित शर्मा तोड़ सकते

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी. वैसे इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होगा. लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खटास संबंधों के चलते इंडिया अपने मुकाबले हाइब्रिड मोड में खेलेगी. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने 2007 में अपना ओडीआई डेब्यू किया था. उन्होंने अब 265 वनडे मुकाबले खेले हैं और 10866 रन बना चुके हैं. वनडे में रोहित शर्मा अब तक कुल 31 शतक और 57 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनका

हाईएस्ट स्कोर 264 रहा है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने वनडे में 3 दोहरे शतक भी लगाए हैं. रोहित शर्मा ने अब तक अपने पूरे इंटरनेशनल करियर में कुल 1868 चौके लगाए हैं. यानी 1900 का आंकड़ा छूने से वह मात्र 32 चौके दूर हैं. अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित इस आंकड़े को छू लेते हैं तो वह 1900 चौके लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.

रोहित शर्मा अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 48 शतक लगा चुके हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 शतक से वह मात्र 2 शतक दूर हैं. 2 शतक लगाते ही वह इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों के साथ शामिल हो जाएंगे. रोहित वनडे में अब तक 31, टेस्ट में 12 और टी20I में 5 शतक लगा चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की ओडीआई सीरीज भी खेलेंगे. इस सीरीज में भी रोहित के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला खामोश रहा था.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article