25.1 C
Raipur
Friday, February 14, 2025

IND vs ENG: टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम ने की प्रैक्टिस, शमी ने दिखाया रफ्तार का जादू

Must read

इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है। इस दौरान भारत और इंग्‍लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में भारतीय टीम का कैंप लगा है। टी20 सीरीज से पहले भारतीय प्‍लेयर ईडन गार्डन स्टेडियम में जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं। भारतीय टीम के अभ्‍यास की तस्‍वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।

रविवार को तेज मोहम्‍मद शमी भी भारतीय कैंप में शामिल हुए। इस दौरान उन्‍होंने अपनी रफ्तार का कमाल दिखाया। शमी वनडे विश्‍व कप 2023 के फाइनल के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेले हैं। फाइनल मुकाबले के बाद शमी चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्‍होंने सर्जरी कराई थी। अब इंग्‍लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इसके बाद वह इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलते नजर आएंगे।

कोलकाता में होगा पहला टी20

  • भारत और इंग्‍लैंड के बीच टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा।
  • सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • सीरीज का दूसरा टी20 25 जनवरी को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा।
  • इसके अलावा तीसरा मैच 28 जनवरी को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
  • चौथा टी20 31 जनवरी को पुणे के महाराष्‍ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।
  • वहीं आखिरी टी20 मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में 2 फरवरी को खेला जाएगा।
  • सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे शुरू होंगे। वहीं टॉस शाम 6:30 बजे होगा।

भारत बनाम इंग्‍लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 : 22 जनवरी- ईडन गार्डन, कोलकाता
  • दूसरा टी20 : 25 जनवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • तीसरा टी20 : 28 जनवरी- सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
  • चौथा टी20 : 31 जनवरी- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे
  • पांचवां टी20 : 2 फरवरी- वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article