29.1 C
Raipur
Sunday, March 23, 2025

Chhaava Box Office Report: स्क्रीन पर शेर बनकर आई ‘छावा’, फिल्म के कलेक्शन से विक्की हुए खुश…

Must read

फिल्म ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज 10 दिन हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म धमाल मचा रही है. Chhaava की सफलता को विक्की कौशल भी खूब एंजॉय कर रहे हैं. Chhaava विक्की के करियर की अबतक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. अगले कुछ दिनों तक आने वाले दिनों में कोई बड़ी फिल्म की रिलीज नहीं है, उस हिसाब से छावा के पास कमाई के लिए पूरा समय है . वहीं इस फिल्म को गोवा सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म की तारीफ की है, जिसके बाद ये फिल्म और भी ज्यादा सुर्खियों में आ गई है.

क्या है कहानी

कहानी शुरू होती है, कि मराठा साम्राज्य के संस्थापक और योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की मृत्यु हो गई है. औरंगजेब को लगता है कि दक्कन में अब उसका सामना करने वाला कोई नहीं बचा है. लेकिन उसी दौरान मुगलों के गढ़ बुरहानपुर में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज (विक्की कौशल) अपनी सेना के साथ हमला कर देते हैं. अपने पिता की ही तरह पराक्रमी योद्धा संभाजी राजे को लोग छावा यानी शेर का बच्चा भी कहकर बुलाते हैं. औरंगजेब इस हमले से तिलमिला जाता है. वह नौ वर्षों तक छावा को घेरने के कई प्रयास करता है, जिसमें उसे मराठा योद्धा धूल चटा देते हैं.

डायरेक्शन और सिनेमैटोग्राफी

लक्ष्मण की यह फिल्म नॉवल छावा पर बेस्ड है जिसे शिवाजी सावंत ने लिखा है. फिल्म में वॉर सीन हैं जो फिल्म के लिए जरूरी था. मेकर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी फ्रेम्स को ग्रैंड दिखाने में। प्रॉप्स का भी यूज सही से हुए है, लेकिन जो फर्स्ट हाफ में मिस हो रहा है वो है कनेक्शन, फिल्म को थोड़ा समय लगता है प्वॉइंट तक पहुंचने के लिए, वैसे छावा के पास मौका था कि वो क्लटर ब्रेकर फिल्म हो, जिसमें वॉर और उसको लेकर ही बार-बार डिस्कस करना कम किया जा सकता था.

एआर रहमान का म्यूजिक भी ठीक-ठाक था, लेकिन बैकग्राउंड स्कोर सही था. छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और उस शेर के बच्चे को छावा… ऋषि विरमानी के डायलॉग तालियां और सीटियां बटोरते हैं. सिनेमैटोग्राफर सौरभ गोस्वामी की सराहना बनती है, जिन्होंने गुरिल्ला युद्ध और मुगल सेना का संभाजी महाराज को धोखे से घेरने वाले दृश्यों को बड़ी ही बारिकी से फिल्माया है.

कैसी है एक्टिंग?

विक्की कौशल ने कहा था कि उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यही थी कि वह छत्रपति संभाजी महाराज कैसे बन सकते हैं. उस चुनौती को वह पूरी जिम्मेदारी के साथ पूरा करते हैं. रश्मिका मंदाना संभाजी महाराज की पत्नी येसूबाई की भूमिका में जमती हैं. इस बार उनके डायलॉग में दक्षिण भारतीय भाषा का असर कम दिखता है. कम डायलॉग में औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना साबित करते हैं कि वह हर तरह का रोल करने का मादा रखते हैं. कवि कलश की भूमिका में विनीत कुमार सिंह कवि से योद्धा बनने के सफर को जीते हैं. हालांकि आशुतोष राणा, डायना पेंटी और दिव्या दत्ता जैसे कलाकारों का सही यूज लक्ष्मण नहीं कर पाए हैं. उनका कैरेक्टर अधूरा सा लगता है.

9 वें दिन छावा ने की इतनी कमाई

  • छावा पहला दिन: 31 करोड़ रुपये
  • छावा दूसरा दिन: 37 करोड़ रुपये
  • छावा तीसरा दिन: 48.5 करोड़ रुपये
  • छावा चौथा दिन: 24 करोड़ रुपये
  • छावा पांचवां दिन: 25.25 करोड़ रुपये
  • छावा छठा दिन: 32 करोड़ रुपये
  • छावा सातवां दिन: 21.5 करोड़ रुपये
  • छावा आठवां दिन: 23.5 करोड़ रुपये
  • छावा 9वां दिन: 45 करोड़ रुपये
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article