विराट कोहली की सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को झटका दिया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने बुधवार को अपने क्लोथिंग ब्रांड Wrogn के दस साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एक्स पर एक पोस्ट की। इस दौरान उन्होने अपने क्लोदिंग ब्रॉन्ड की उपलब्धियों को गिनाया।हालांकि उनके फैंस इस पोस्ट को पढ़कर शॉक में आ गए। फैंस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के रिश्ते को लेकर टेंशन में आ गए। दरअसल ये पूरा मामला एक गलतफहमी का है, आइए इसे विस्तार से समझते हैं। फैंस को उनका पोस्ट देखकर लगा कि वो अनुष्का शर्मा से तलाक ले रहे हैं। दरअसल इस पोस्ट की टाइमिंग एआर रहमान वाले मामले की तरह हो गई थी जिसके बाद से लोग इसे वैसा ही मामला समझ बैठे। हाल ही में एआर रहमान की पत्नी ने अनाउंस किया था कि वो उनसे अलग हो रही हैं।
अपने पोस्ट में विराट ने लिखा, ‘पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहे हैं। हम कभी भी किसी ऐसे बॉक्स में फिट नहीं हुए, जिसमें उन्होंने हमें डालने की कोशिश की। दो मिसफिट, जो बस एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। हम समय के साथ बदल गए, पर चीजों को अपनी तरह से ही करते हैं।’ हम इतने बीते सालों में बहुत बदल गए हैं, लोग हमें क्रेजी बुलाते हैं, लेकिन हमें इसकी परवाह नहीं।उनकी इस पोस्ट को देखकर लोगों को लगा कि वो ये सब अनुष्का शर्मा के लिए लिख रहे हैं। फैंस उनकी इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट्स करने लगे। लोग कहने लगे कि इस व्हाइट बैकगाउंड और फोंट में लोग तलाक की ही पोस्ट डालते हैं, आखिर ये है क्या? उनकी इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
एक यूजर ने लिखा, ‘ये फॉर्मेट बंद करो प्लीज।’ दूसरे ने कहा, ‘मुझे लगा कुछ एआर रहमान टाइप है।’ तीसरे ने कमेंट किया, ‘सेकेंड भर के लिए मैं शॉक्ड रह गया।’चौथे ने लिखा- ‘ये उस फॉर्मेंट में क्यों हैं जिसमें सब लोग तलाक अनाउंस करते हैं।’ एक अन्य ने लिखा -‘मुझे तो मिनी हार्ट अटैक आ गया।’