25.6 C
Raipur
Thursday, June 19, 2025

‘बुजदिल राक्षस…’ अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले पर आखिरकार तोड़ दी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर लिखी ये बात

Must read

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने जिस क्रूरता के साथ 26 जानें ले लीं, उसने पूरे देश को गुस्से से भर दिया था। भारतीय सेना ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ इस हमले का बदला लिया और पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारत के इस कदम के बाद कई भारतीय कलाकारों ने सेना और सरकार की वाहवाही की, लेकिन अमिताभ बच्चन ने अब तक इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी। बिग बी एक्स पर लगातार ब्लैंक ट्वीट कर रहे थे, जिसे लेकर उनके फैंस कुछ हैरान थे। वह जानना चाहते थे कि आखिर अमिताभ बच्चन इस पूरे मामले पर कब तक चुप्पी साध कर रखने वाले हैं। अब बिग बी ने आखिरकार पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

भारतीय तीरंदाज दीपिका कुमारी ने वर्ल्ड कप में जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत की झोली में आया छठा मेडल

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर अमिताभ बच्चन ने किया रिएक्ट

अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों और भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपने पोस्ट में आतंकियों को बुजदिल और राक्षस बताते हुए हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर शोक व्यक्त किया और इसी के साथ ऑपरेशन सिंदूर की वाहवाही की। उन्होंने अपने दिल की भावनाओं को एक कविता के माध्यम से व्यक्त किया। चलिए जानते हैं कि बिग बी ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

अमिताभ बच्चन ने कविता के जरिए बयां किया दिल का हाल

अमिताभ बच्चन ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोषों को लेकर शोक व्यक्त करते हुए लिखा- ‘छुट्टियां मनाते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो-रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने बेहद बेरहमी से गोली मार कर, पत्नी को विधवा बना दिया !!! जब पत्नी ने कहा “मुझे भी मार दो!!’ तो राक्षस ने कहा ‘नहीं  ! तू जाके, “…” को बता’! बेटी की, मनःस्थिति पर, पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आयी- मानो, वो बेटी  “…”  के पास गई, और कहा- है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया”  (बाबूजी की पंक्ति ) तो  “…” ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR!!! जय हिन्द, जय हिन्द की सेना,  ना थमेगा कभी, न मुड़ेगा कभी ; तू न झुकेगा कभी  कर शपथ , कर शपथ, कर शपथ  ! अग्निपथ! अग्निपथ ! अग्निपथ !!!’

भारत ने 4 दिन में दी 4 बड़ी चोट… घबराएं पाकिस्‍तान ने सीजफायर के लिए लगाया फोन

Amitabh Bachchan

19 दिनों से कर रहे थे ब्लैंक ट्वीट

बता दें, अमिताभ बच्चन लंबे समय से पहलगाम हमले पर चुप्पी साधे हुए थे और ये बात उनके फैंस को बिलकुल पसंद नहीं आ रही थी। वह कई दिनों से ट्वीट तो कर रहे थे, लेकिन ब्लैंक। उन्होंने ना तो पहलगाम हमले पर कुछ कहा और ना ही ऑपरेशन सिंदूर पर। यहां तक कि भारत-पाकिस्तान के बीच के तनाव पर भी वह चुप थे। ऐसे में यूजर लगातार उनसे सवाल कर रहे थे कि आखिरकार वह कब इस पूरे मसले पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे। अब भारत-पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टेंशन के बीच अमिताभ बच्चन ने ये पोस्ट शेयर किया, जो वायरल हो रहा है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article