22.1 C
Raipur
Thursday, January 23, 2025

CUH Recruitment 2024: हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स

Must read

हिमाचल प्रदेश सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती निकाली है। यूनिवर्सिटी ने यह भर्ती ग्रुप ए, बी और सी कैटेगिरी के लिए निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.cuhimachal.ac.in/index.php/job पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर, 2024 है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएच) की ओर से जारी सूचना के अनुसार, कुल 26 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें ग्रुप ए 03, ग्रुप बी 8 और सी के 13 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी(NCL)/ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी के अभ्यर्थियों को 1750 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, पीडब्लूडी वूमेन कैंडिडेट्स को 1500 रुपये का शुल्क देना होगा। उम्मीदवार एक बात का ध्यान रखें कि एक बार का भुगतान किया गया आवेदन शुल्क न तो वापस किया जाएगा और न ही आरक्षित रखा जाएगा। किसी अन्य परीक्षा या किसी भी परिस्थिति में रिफंड पर विचार नहीं किया जाएगा।

आवश्यक दस्तावेज जमा करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करने से पहले एक बार आवेदन पत्र को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें। सूचना के अनुसार, वैकेंसी के लिए पदों की यह संख्या अस्थायी है। इसका आशय यह हैं कि यह संख्या घट और बढ़ सकती है। विश्वविद्यालय बिना कोई कारण बताए भर्ती प्रक्रिया को संशोधित/पुनर्निर्धारित/रद्द/निलंबित/वापस लेने का अधिकार सुरक्षित रखता है। विश्वविद्यालय का यह निर्णय अंतिम होगा और इस संबंध में किसी भी अपील पर विचार नहीं किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को विश्वविद्यालय के अधिकार क्षेत्र के भीतर किसी भी स्थान पर तैनात किया जा सकता है। नाॅन-टीचिंग वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारोंको आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article