मैनपुरी. जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां गाड़ी का अचानक टायर फट गया और हादसे में केसर पान मसाला कंपनी के मालिक की पत्नी प्रीति मखीजा की मौत हो गई. वहीं हादसे में शराब कारोबारी तिलक राज शर्मा की पत्नी और ड्राइवर भी घायल हुए हैं.बता दें कि हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे मैनपुरी के करहल टोल पास हुआ है. जानकारी के अनुसार, हरीश मखीजा पत्नी और मित्रों के साथ आगरा एक समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान 79 मैनपुरी के करहल टोल के पास गाड़ी का टायर फट गया. घटना में कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई.
वहीं हादसे को लेकर केसर पान मसाला कंपनी के मालिक के बेटे का कहना है कि बारिश हो रही थी. गाड़ी तेज रफ्तार में थी. जिसकी वजह से टायर फट गया.