17.6 C
Raipur
Wednesday, January 14, 2026

Delhi Blast: ‘मौत से मत डरो’- दिल्ली ब्लास्ट के सुसाइड बॉम्बर उमर का वीडियो आया सामने, हमले को बताया ‘जायज’

Must read

Delhi Blast: दिल्ली बम धमाके को आतंकी डॉक्टरों ने किसी हड़बड़ी में अंजाम नहीं दिया था. ये बेहद सोची समझी और खतरनाक इरादों के साथ बुनी गई आतंकी साजिश थी. दिल्ली ब्लास्ट के आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी का नया वीडियो सामने आया है, जो आतंकियों की तबाही के पूरे प्लान का संकेत भी देता है. उमर उन नबी इस वीडियो में वो सुसाइड बॉम्बिंग की वकालत करता नजर आ रहा है. वो कहता दिख रहा है कि मौत से मत डरो.

इस वीडियो में वो कह रहा है कि आत्मघाती हमले को लेकर कई तरह के भ्रम हैं. जब किसी व्यक्ति को लगता है कि वो किसी निश्चित जगह पर निश्चित टाइम पर मरने जा रहा है तो उसके मन में क्या चल रहा होता है. वो इस वीडियो में आत्मघाती हमले को जायज ठहराता नजर आ रहा है. दिल्ली बम धमाके में 15 लोगों की मौत हुई थी. इसमें कार को बम से उड़ाने वाला अल फलाह यूनिवर्सिटी का डॉक्टर उमर उन नबी शामिल है.

सुसाइड बांबिंग का पक्ष लिया

उमर ने कहा कि इस्लाम में खुदकुशी को गलत बताया गया है. सुसाइड बांबिंग को लेकर कई तरह के भ्रम हैं. यह इस्लाम में काफी जानी पहचानी बात है. इसके खिलाफ कई तरह की बहस भी होती रही हैं. वो इसे शहीद होने का ऑपरेशन बता रहा है. वो दूसरों को भी इसके लिए आगे आने की बात कर रहा है. हालांकि ये वीडियो कहां से आया है और किसने ये वीडियो जारी किया है, इसकी जानकारी नहीं मिली है.

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article