दिल्ली एनसीआर में शीत लहर का असर दिखने लगा है. गुरुवार को पारा 6.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया और कंटीली हवाओं से कंपकंपी बढ़ गई. एक दिन पहले दिल्ली का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री था. जबकि अधिकतम तापमान 23.7 डिग्री रहा, जो पिछले दिन की तुलना में 1-6 डिग्री कम है. अगर देश के सबसे ठंडे इलाके की बात करें तो लेह का तापमान -7.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. जबकि श्रीनगर का तापमान -1.5 डिग्री रह गया है. शिमला में सुबह के वक्त तापमान 10.4 डिग्री और देहरादून में 17 डिग्री है. चंडीगढ़ में सुबह 6 बजे तापमान 8 डिग्री, जयपुर में 11.2 और लखनऊ में 11 डिग्री तापमान है. मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में 5 दिसंबर से शीत लहर का प्रकोप बढ़ेगा. जबकि 6 दिसंबर से कोहरे का असर भी बढ़ने वाला है.
दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट आई थी और ये 23.7 डिग्री दर्ज किया गया. ये दिसंबर में सबसे ठंडे दिन के तौर पर दर्ज किया गया. इससे पहले अधिकतम तापमान नवंबर में 24.3 डिग्री दर्ज किया गया था.भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पिछले साल नवंबर में सबसे कम अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री था.
बुधवार को दिल्ली में 6.4 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा सर्दी वाला दिन था,जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है. नोएडा गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर में कोहरा भी छाया रहेगा.4 दिसंबर को अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है.








