22.1 C
Raipur
Thursday, December 18, 2025

मेकर्स हुए मालामाल! ‘छावा’, ‘कांतारा चैप्टर 1’ और ‘धुरंधर’ में से किसने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

Must read

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के साथ ही देशभर में जबरदस्त हलचल मचा दी है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की पकड़ लगातार मजबूत बनी हुई है और दूसरे हफ्ते में भी इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। हर गुजरते दिन के साथ फिल्म नए रिकॉर्ड बना रही है, जिससे यह साफ हो गया है कि दर्शकों का उत्साह अभी भी बरकरार है। महज 11 दिनों में फिल्म ने ₹600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। खास बात यह है कि वीकेंड ही नहीं, बल्कि हफ्ते के दिनों में भी कमाई में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिली। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या यह प्रदर्शन धुरंधर को भारत में साल की सबसे बड़ी हिट बना सकता है।

कैसी रही कमाई?

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों पर नजर डालें तो ‘धुरंधर’ ने पहले ही हफ्ते में दुनिया भर से करीब ₹319 करोड़ की ग्रॉस कमाई कर ली थी। इसके बाद दूसरे वीकेंड में फिल्म को नई रफ्तार मिली और इसने आसानी से ₹400 करोड़ और फिर ₹500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। 12 दिनों की कुल कमाई की बात करें तो धुरंधर अब तक दुनिया भर में लगभग ₹639 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। इस प्रदर्शन के साथ यह साल 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। फिलहाल इससे आगे दो ही फिल्में हैं, ‘कांतारा चैप्टर वन’, जिसने ₹851 करोड़ का आंकड़ा छुआ और छावा, जिसकी कमाई ₹808 करोड़ रही।

मुनाफे में कौन निकला आगे?

मुनाफे के लिहाज से भी ‘धुरंधर’ का प्रदर्शन काफी मजबूत माना जा रहा है। फिल्म की नेट कमाई लगभग ₹500 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘धुरंधर’ के पहले भाग की लैंडिंग कॉस्ट करीब ₹140 करोड़ थी। इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म पहले ही 250 से 260 प्रतिशत तक का मुनाफा कमा चुकी है, जो किसी भी बड़े बजट की फिल्म के लिए शानदार माना जाता है। हालांकि, इस स्तर पर भी ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर वन’ अभी मुनाफे के मामले में ‘धुरंधर’ से आगे हैं। ‘छावा’ ने लगभग ₹125 करोड़ के बजट पर ₹650 करोड़ की नेट कमाई की थी, यानी करीब 420 प्रतिशत का मुनाफा, जबकि ‘कांतारा चैप्टर वन’ ने ₹150 करोड़ के बजट पर ₹680 करोड़ की नेट कमाई कर लगभग 350 प्रतिशत का लाभ दर्ज किया था।

सबसे आगे निकलने के लिए ‘धुरंधर’ को करनी होगी कितनी कमाई

अगर ‘धुरंधर’ को ‘छावा’ को पीछे छोड़ना है तो इसे ₹725 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई करनी होगी, जो कि दुनिया भर में लगभग ₹950 करोड़ से ऊपर की ग्रॉस कमाई के बराबर होगी। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि मौजूदा रफ्तार को देखते हुए फिल्म इस आंकड़े को पार कर सकती है और यहां तक कि ₹1000 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो धुरंधर बड़ी रिलीज वाली फिल्मों में साल की सबसे बड़ी हिट बन सकती है।

साल की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म कौन?

हालांकि, एक ऐसा रिकॉर्ड है जिसे ‘धुरंधर’ कभी नहीं तोड़ पाएगी। साल 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली भारतीय फिल्म का खिताब पहले ही एक कम चर्चित गुजराती फिल्म के नाम दर्ज हो चुका है। 50 लाख रुपये के मामूली बजट में बनी गुजराती फिल्म ‘लाओ-कृष्णा सदा सहायते’ ने लगभग ₹111 करोड़ की ग्रॉस कमाई की। इसकी नेट कमाई ₹85 करोड़ से ज्यादा रही, यानी करीब 17000 प्रतिशत का चौंकाने वाला मुनाफा। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए धुरंधर को लगभग ₹24000 करोड़ की कमाई करनी पड़ेगी, जो टाइटैनिक और अवतार 2 जैसी फिल्मों से भी ज्यादा है।

क्या है ‘धुरंधर’ की स्टोरीलाइन?

आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ एक हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर है, जिसमें रणवीर सिंह ‘हमजा’ नाम के एक भारतीय एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी कराची के गैंग और आतंकी नेटवर्क में घुसपैठ करने वाले एक जासूस के इर्द-गिर्द घूमती है। रणवीर के साथ इस फिल्म में अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त और आर. माधवन जैसे दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म की ताकत को और बढ़ाते हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article